हरियाणा ने खोल दिए दिल्ली बॉर्डर, कॉलेज-यूनिवर्सिटी 15 जून तक नहीं खुलेंगी

हरियाणा में लॉकडाउन का 13वां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या 854 हो गई है, जबकि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सीमा पर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों व वाहनों को रोके जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से लगती सभी सीमाएं खोल दी हैं। इस संबंध में सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर ई-पास जारी करने की सहमति जताई है। हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन व जस्टिस संजीव नरूला ने इस हलफनामे को रिकॉर्ड पर लेकर याचिका का निपटारा कर दिया। हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी कि दिल्ली सीमा से हरियाणा में आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे सोनीपत जाने वाले डॉक्टर, नर्स, पुलिस व अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को जाने में परेशानी आ रही है।

कॉलेज-यूनिवर्सिटी 25 जून तक नहीं खुलेंगे

हरियाणा में करीब दो महीने से बंद कॉलेज व यूनिवर्सिटी 25 जून तक नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है। आने वाले दिनों में हालात देखकर स्कूल व कॉलेज खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *