प्रवासियों को घर पहुंचाने के नाम पर ठगी का खेल भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को अम्बाला-जगाधरी हाईवे पर मुलाना के पास प्रवासियों की दो टोलियों से 13 हजार रुपए कार सवार कुछ लोगों ने ठग लिए। इनमें एक टोली से 8 तो दूसरी से 5 हजार की ठगी हुई। ठगी करने वाले लोगों में 3 पुरुष व एक महिला शामिल है। लुधियाना से पैदल आ रहे बरेली निवासी रामफेर, अरुण, सचिन ने बताया कि कालपी अंडरब्रिज के पास एक कार में सवार 3 पुरुषों व एक महिला ने उन्हें रोका। महिला ने उनके हाथ सैनिटाइज करवाए और उसके बाद उन लोगों ने उन्हें खाना खिलाकर अपने विश्वास में लिया। प्रवासी रामफेर ने बताया कि उसके बाद उन लोगों ने कहा कि वे लोग उनका रजिस्ट्रेशन करवाकर परमिट बनवा देंगे। उन लोगों ने उन्हें उनके घर पहुंचाने का भरोसा दिलवाकर 13 हजार रुपए लिए। फिर उन लोगों ने उनसे कहा कि आप लोग थोड़ा चलो आपके पास गाड़ी पहुंच जाएगी। उन्होंने ओम नम: शिवाय और समुद्री नाम के दो कोड दिए और कहा कि गाड़ी वाला उनसे कोड पूछेगा उसके बाद ही गाड़ी में बिठाएगा। प्रवासियों के अनुसार वे काफी देर तक गाड़ी का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई गाड़ी नहीं आई।
admin2
Related News
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को साढ़े तीन बजे गोहाना की रैली में आएंगे। 16
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा