फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने गुरुवार रात को गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को पकड़ा है। दोनों के पास से डेढ़ किलो अफीम मिली है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के बीकानेर जिले के चारणवास गांव निवासी विक्रम और फतेहाबाद जिले के मोहम्मदपुर सौत्र गांव निवासी हरि सिंह के रूप में हुई है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनके नेटवर्क तक पहुंचा जा सके।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीआईए फतेहाबाद एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में गुरुवार रात को गश्त पर थी। मोहमदपुर सोत्र गांव की तरफ से एक सफेद रंग की इटियोस गाड़ी आती नजर आई तो पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर रुकवाया। कार चालक पुलिस को देखकर वापिस मोड़कर भागने लगे तो उनकी गाड़ी बंद हो गई।
पुलिस ने उसमें बैठे दो युवकों को काबू कर लिया। गाड़ी की जांच की गई तो अंदर डेढ़ किलो अफीम मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की गई तो एक आरोपी राजस्थान का तो दूसरा फतेहाबाद का मिला। दोनों पर नशा तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।