सुनाम शहर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में स्कूटर-साइकल स्टैंड के कारिंदे की गर्दन पर किरच से तीन वार कर हत्या कर दी। नशे की हालत में आरोपी स्टैंड से मोटरसाइकल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। स्टैंड की पर्ची न होने पर उसे मना किया गया तो आरोपी झगड़ने लगा। स्टैंड का कारिंदा विशाल और उसका भाई उसे पकड़कर रेलवे चौकी ले जाने लगे तो चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर आरोपी ने किरच से स्टैंड के कारिंदे की गर्दन वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक के परिजनों ने रेलवे पुुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक की लाश रेलवे ट्रैक पर रखकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण 2 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
मोहल्ला छाहड़िया वाला निवासी मृतक के भाई विक्रम कांत ने बताया कि वह और उसका भाई विशाल कुमार ठेकेदार नवीन के पास रेलवे के स्टैंड पर नौकरी करते हैं। मंगलवार को वह और उसका भाई ड्यूटी पर थे। शाम करीब 7 बजे नशेड़ी युवक स्टैंड पर बाइक उठाने लगा। उसके पास स्टैंड की पर्ची नहीं थी। बाइक भी उसकी नहीं थी। जबरन ले जाने लगा तो उसे चौकी ले जा रहे थे। कुछ दूरी पर ही युवक ने किरच से विशाल की गर्दन पर वार करके भाग गया। गर्दन पर गहरा जख्म होने से उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे पटियाला रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने रेलवे पुुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक की लाश रेलवे ट्रैक पर रखकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण 2 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। संगरूर रेलवे पुलिस चौकी के एसएचओ कमलेश ने बताया कि रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 4 मुलाजिमों हवलदार रविंदर सिंह, होमगार्ड राम सिंह, अजैब सिंह व जंटा सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
भाई का आरोप-प्लेटफार्म पर था पुलिस कर्मचारी, पर आरोपी को पकड़ने में नहीं की मदद
विक्रम कांत का कहना है कि घटना के समय रेलवे पुलिस का कर्मचारी प्लेटफार्म पर मौजूद था। वह आरोपी के पीछे भाग रहा था। मौके पर मौजूद कर्मचारी को उसने बताया था कि दौड़ रहे युवक ने भाई को चाकूू मारा है। इसके बावजूद कर्मचारी ने उसे वहीं रोक दिया और उसे कहा कि पुलिस मामले को अपने आप देख लेगी। घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, लाश रख किया प्रदर्शन
मृतक के परिजनों ने रेलवे स्टेशन के पास धरना दे रेलवे पुुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोपी के पकड़े जाने तक संस्कार करने से मना कर दिया। शाम 4 बजे परिजनों ने लाश को ट्रैक पर रखकर प्रदर्शन किया। सुनाम डीएसपी के आश्वासन पर शाम 6.10 बजे प्रदर्शन समाप्त कर संस्कार किया।
रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद ट्रेनें की गईं रवाना
रेलवे ट्रैक 2 घंटे जाम होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। सिरसा से लुधियाना जाने वाली ट्रेन को छाजली स्टेशन पर और लुधियाना से रत्नगढ़ जाने वाली ट्रेन को भरूर रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे रोका गया। रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।