वडोदरा. शहर के करीब से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नम्बर 48 के तरसाली बायपास के पास सोमवार की देर रात सड़क पर एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से हटाया जा रहा था, इस दौरान 8 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें शादी के बाद कार में जा रहे नवदम्पति घायल हो गए
अन्य वाहन चालकों को आईं साधारण चोटें
नेशनल हाईवे नम्बर 48 पर तरसाली बायपास के पास क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने का काम चल रहा था। इस दौरान एक ट्रक तेजी से वहां से गुजरा, सामने क्रेन को देखकर उसने अचानक ब्रेक मारा, इससे उसके पीछे आने वाले 8 वाहन आपस में भिड़ गए। इन वाहनों में नवदम्पति भी थे, जो बाल-बाल बच गए। उन्हें साधारण चोटें आईं। अन्य वाहन चालक भी साधारण रूप से घायल हो गए।
आवागमन शुरू होने में घंटों लग गए
एक के बाद एक 8 वाहन जब आपस में टकराए, तब सड़क पर ट्रेफिक जाम हो गया। ट्रेफिक शुरू होने में कई घंटे लग गए। यह तो अच्छा हुआ कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।