जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो एम जगदीश कुमार ने सोमवार को दावा किया कि जेएनयू के कुल 8500 छात्रों में से 82 फीसद छात्रों यानी 6,970 छात्रों ने सोमवार तक शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा लिया है। कुलपति ने उम्मीद जताई है कि बाकी बचे हुए अन्य छात्र भी जल्द ही अपने पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। जेएनयू में अभी भी इस सेमेस्टर के पंजीकरण के लिए प्रक्रिया जारी है।
कुलपति ने कहा कि इन 82 फीसद छात्रों ने शीतकालीन सेमेस्टर का पंजीकरण कराने के साथ ही इस सेमेस्टर के छात्रवास की फीस को भी भर दिया है। कैंपस में अकादमिक गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा रहा है। इससे पहले 17 जनवरी तक छात्रों को बिना देरी के शुल्क के लिए शीतकालीन सेमेस्टर के पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। 17 जनवरी के बाद से 9 फरवरी के बीच छात्रों के पास अवसर है कि वह देरी के शुल्क के साथ पंजीकरण करवा सकते हैं। 9 फरवरी के बाद कुलपति के पास पंजीकरण के लिए अनुरोध करना पड़ेगा और कुलपति छात्रों के अनुरोध पर फैसला करेंगे।
जेएनयू के पीएचडी के छात्र, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वामपंथी छात्र संगठन आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साई बालाजी ने कहा कि जेएनयू प्रशासन की तरफ से पंजीकरण के लिए 82 फीसद छात्र यानी 6,970 छात्रों द्वारा शीतकालीन सेमेस्टर के लिए किए गए पंजीकरण के दावे के लिए सबूत दिखाए जाएं कि इतने छात्रों ने इस सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करवा लिया है। इसके अलावा छात्र संघ ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में छात्रवास की फीस बढ़ोतरी और इसके नए नियमों के खिलाफ याचिका दायर की।
गणतंत्र दिवस की जेएनयू में हो रही है तैयारी
कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि संस्थान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां हो रही हैं। इस वर्ष पहली बार जेएनयू में संस्थान के एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) छात्र परेड में हिस्सा लेंगे।