पंजाब में नशे की तस्करी के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने करोड़ों की हेरोइन बरामद की है। पिस्तौल और गोलियां भी मौके पर मिलीं। जवानों ने खेप को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दे दी है, जांच पड़ताल जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह गुरदासपुर में चौंतरा पोस्ट के पास हेरोइन के 22 पैकेट बरामद हुए। मौके से एक पिस्तौल और गोलियां भी मिली, लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गए। उसके बाद जवानों ने आसपास का इलाका खंगाला।
उधर, तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमरकोट क्षेत्र में राजोके के पास हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए गए। बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। वहीं जवानों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया।