फरीदाबाद : पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने बुधवार को सूरजकुंड मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आदेश दिए कि सारी तैयारियां 26 जनवरी से पहले पूरी कर ली जाएं। इस मौके पर प्रबंध निदेशक विकास यादव, महाप्रबंधक दिलावर सिंह, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनर रितु बेरी तथा मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून भी मौजूद रहे। राजेश जून ने बताया कि उज्बेकिस्तान की ओर से 2 फरवरी को फैशन शो तथा हिमाचल पर्यटन विभाग की ओर से 15 फरवरी को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।
सूरजकुंड मेला: 26 तक पूरी होंगी तैयारियां
