भारतीय निर्वाचन आयोग ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को राज्य पार्टी के तौर पर सूचीबद्ध कर दिया है। इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इससे पहले 29 नवंबर, 2019 को गठन के मात्र 11 माह के भीतर ही जेजेपी को चुनाव आयोग से मान्यता मिलने के साथ ही अस्थाई रूप से आवंटित चुनाव निशान चाबी का निशान भी पार्टी के लिए स्थाई रूप से आवंटित हो गया था।
जननायक जनता पार्टी ने करीब 2 महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए प्रदेशभर में 15.34 प्रतिशत से मत हासिल किए थे।