पूर्व पार्षद के 16 वर्षीय भतीजे की अपहरण के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बुधवार दोपहर बच्चे का शव बरामद हुआ। मंगलवार देर शाम से बच्चा गायब था और किडनैपरों ने परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है और शव चौटाला रोड पर मिला।
पूर्व पार्षद जय कुमार बिंदल का भतीजा लविश मंगलवार शाम से गायब थ। काफी देर तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। फिर परिजनों को एक फोन आया, जिसमें किडनैपरों ने पांच लाख रुपये का इंतजाम करने की बात कही। शर्त पूरी न करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।
बुधवार सुबह पुलिस ने लविश का मोबाइल ट्रेस करते हुए शक के दायरे में आए दो युवकों को उठाया। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने वारदात कबूल ली। उन्हीं की निशानदेही पर चौटाला रोड से लविश का शव बरामद किया गया और जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया।