कुल्लू. पहाड़ी इलाकों में सोमवार शाम से हो रही बर्फबारी के कारण जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हैं। मनाली के नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला तक पर्यटकों के 300 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। देर रात तक मनाली प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वाहनों को रास्ते में ही छोड़ना पड़ा।
मंगलवार सुबह से प्रशासन ने नेहरूकुंड से आगे पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने बैरिकेट लगा दिए हैं। रास्ते से वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। बर्फबारी के कारण सोलंगनाला में 24 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ की परत जम गई है। कोठी में 45 सेंटीमीटर, गुलाबा में 50 सेंटीमीटर से अधिक और मढ़ी में करीब 70 सेंटीमीटर बर्फ की परत जमने का अनुमान है। रोहतांग के पास 80 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ की परत जमी है।
बर्फबारी से पारे में गिरावट
मौसम विभाग शिमला के अनुसार शिमला के सराहन में 4 सेंटीमीटर, कुल्लू के कोठी में 45 सेंटीमीटर, किन्नौर के पूह में 10 सेंटीमीटर, लाहौल के गोंधला में 8.0 सेंटीमीटर, खडारला में 17.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। कुल्लू के भुंतर और लाहौल स्पीति के केलांग का अधिकतम तापमान माइनस 6 डिग्री तक जा पहुंचा है। स्पीति क्षेत्र में माइनस 21 डिग्री तापमान है।