सीबीएसई स्कूलों में बोगस एवं डमी एडमिशन पर लगाम कसने के लिए 12वीं के प्रैक्टिकल को लेकर बोर्ड सतर्क है। स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक तुरंत ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। वहीं एप्लीकेशन के माध्यम से फोटोग्राफ भी अपलोड करनी होगी। सीबीएसई ने 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है।
प्रैक्टिकल 10 जनवरी के बाद
प्रैक्टिकल अंक अपलोड करते समय सावधानी बरतनी होगी, एप पर एक बार अंक अपलोड करने पर बदलाव नहीं होगा। जेईई मेन की परीक्षा 6 जनवरी से होने की वजह से साइंस के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल 10 जनवरी के बाद ही हो पाएंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल नहीं जाना होगा, होम सेंटर में ही एग्जाम होगा।
परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर एक ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे जो बोर्ड द्वारा नियुक्त होंगे। परीक्षा में मौजूद बैच की एक फोटोग्राफ और समय एप पर अपलोड करना है। इन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए बोर्ड ने एप तैयार किया है। परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा दिए गए लिंक पर अंक अपलोड करने होंगे।