अहमदाबाद, गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (Gujarat Public Service Commission- GPSC) ने कंबाइंड कंपटीटिव (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार GPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी प्रोविजनल रिजल्ट में करीब 4000 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को कंपटीटिव मेंस लिखित परीक्षा पास करनी होगी। बता दें कि गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 13 अक्टूबर, 2019 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
जिन 3946 उम्मीदवारों को प्ररंभिक परीक्षा पास करने में सफलता मिली है अब उनको मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें ताकि किसी भी गलती की वजह से उनका आवेदन निरस्त ना हो।
GPSC Cicil Services Prelims Result 2019: ऐसे करें चेक-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर विजिट करें।
- अब होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर आपके रीडायरेक्ट किया जाएगा।
- अब यहां GPSC प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक pdf फाइल आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, इसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं।
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट अवश्य ले लें।
सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी, यह परीक्षा लिखित रुप में होगी। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को दिए गए समय के दौरान ही आवेदन करना होगा, यदि कोई उम्मीदवार उस वक्त आवेदन नहीं करता है तो उनका आवेदन निरस्त माना जाएगा। सभी महत्वपूर्ण जानकारियां रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में मौजूद हैं, जिसे डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।