पीएम मोदी ने श्री सिद्धगंगा मठ में की पूजा-अर्चना, CAA को लेकर विपक्ष पर बरसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय यात्रा पर आज कर्नाटक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तुमकुर स्थित श्री सिद्धगंगा मठ में की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।उन्होंने कहा, ‘अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए।’

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं संत समाज से 3 संकल्पों में सक्रिय सहयोग चाहता हूं। पहला अपनी पुरातन संस्कृति को हमें फिर मजबूत करना है। दूसरा प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा। तीसरा जल संरक्षण और जल संचयन के लिए जनजागरण में सहयोग।पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है।’

आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रीति और नीति में बदलाव का संकल्प भी पूरा हो रहा है, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाकर वहां से आतंक और अनिश्चितता को दूर करने का, वहां विकास के नए युग का संकल्प भी पूरा हो रहा है: पीएम मोदी

 

 

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *