पंचकूला (रवीश कुमार झा.) 26 दिसंबर 2019 को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग मेंं शिकायत आई कि शहर में रेस्टोरेंट्स की आड़ में अवैध तौर पर हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। कोकीन और हेरोइन परोसी जा रही है। मीटिंग में ग्रीवेंस कमेटी अध्यक्ष व खेल मंत्री संदीप सिंह ने अफसरों को ऐसे रेस्टोरेंट्स पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मीटिंग के पांचवें दिन यानी 31 दिसंबर की रात खेल मंत्र अपने महिला और पुरुष दोस्तों के साथ सेक्टर-11 के क्लाउड 5 रेस्टोरेंट में पहुंचे। उन्होंने हुक्का मंगवाया।
थोड़ी ही देर में उनके टेबल पर हुक्का और फ्लेवर्स सर्व किए गए। तभी मंत्री ने एसडीएम पंचकूला समेत पुलिस अधिकारियों को मैसेजकर बुलाया और तुरंत सैंपल भरने व केस दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बाद मंत्री सेक्टर-9 के द एस्टेज और सेक्टर-5 के द एस्केप भी पहुंचे और वहां पर भी हुक्का मंगवाया। यहां भी मंत्री ने ऐसे ही निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट 15 दिन में आएगी। इसके बाद रेस्टोरेंट्स के मालिकों के खिलाफ अगली कार्रवाई जाएगी।