हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सीआईडी से विधानसभा चुनाव संबंधी जो रिपोर्ट मांगी थी वह आधी अधूरी पहुंचने पर विज एक बार फिर से खफा हैं। अब उन्होंने सीआईडी को दोबारा से सटीक जानकारी देने के लिए कहा है। मंगलवार को मीडिया में विज की नाराजगी की खबर पहुंचने के बाद सीआईडी को भी यह भनक लगी और उन्होंने आनन फानन रिपोर्ट के नाम पर दो लिफाफे विज के पास भेज दिए। अब अनिल विज ने एक दिन के भीतर दोबारा से संबंधित जानकारी मांगी है।
उन्होंने कहा है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव से संबंधित जो जानकारी मैंने मांगी थी वह भिजवाई जाए। मालूम हो कि 11 दिसंबर को विज की तरफ से पत्र लिखकर दस दिन के भीतर यह रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। सीआईडी प्रमुख ने बीस दिन बीत जाने के बाद भी जब रिपोर्ट नहीं सौंपी तो विज ने इस बाबत स्पष्टीकरण मांग लिया। विज के इस कदम के बाद से सीआईडी में हड़कंप है।
फिलहाल सीआईडी इस विवाद से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही है। हरियाणा में नई सरकार का गठन होते ही सरकार में होम मिनिस्टर के तौर पर अनिल विज की भूमिका तय कर दी गई थी। अब होम मिनिस्टर होने के नाते सीआईडी की रिपोर्टिंग भी विज को बनती है। ऐसे में यह रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने से विज नाराज हैं।
सीआईडी चुनाव के दौरान कई तरह की रिपोर्ट सरकार को देती है। जिसमें से काफी जानकारी मौखिक होती है और काफी जानकारी लिखित में होती है। जिलों से जो सूचना आती है उसे लिखित में सीएम तक पहुंचाया जाता है। जबकि अन्य स्रोत टेलीफोन रिकार्डिंग आदि से आने वाली सूचना को मौखिक तौर पर सरकार तक पहुंचाया जाता है। एक अधिकारिक सूत्र ने बताया कि जो जानकारी विज ने मांगी है वह जानकारी उपलब्ध ही नहीं है।
मामला ईगो पर अटका
अंदरखाने अनिल विज की ईगो पर यह पूरा मसला अटक गया है। विज ने जो जानकारी मांगी थी सीआईडी प्रमुख ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही जवाब देना उचित समझा। अब विज इस बात को लेकर नाराज हैं कि होम मिनिस्टर होने के बावजूद सीआईडी प्रमुख ने उनके पत्र को गंभीरता से क्यों नहीं लिया।
इसके बाद दूसरी रिपोर्ट का इंतजार
अनिल विज ने पुलिस विभाग से यह भी जानकारी मांगी है कि ऐसे कौन से पुलिस कर्मचारी और पुलिस अधिकारी हैं, जो कि गैर पुलिस कार्यों में लगाए गए हैं। यह जानकारी अभी आनी बाकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जानकारी आने के बाद पुलिस में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
मामला निपट नहीं रहा है
इस सारे विवाद के बीच सीआईडी प्रमुख आज अधिकारियों की टीम के साथ अनिल विज को नए साल की बधाई देने पहुंचे लेकिन यहां भी एक दूसरे की नजरें नहीं मिली। डीजीपी मनोज यादव के साथ एडीजीपी ला एंड आर्डर नवदीप विर्क और एडीजीपी सीआईडी अनिल राव बधाई देने के लिए विज के पास गए थे। ऐसे में डीजीपी के हाथ ने विज ने गुलदस्ता तो ले लिया लेकिन राव से नजरें नहीं मिलाईं।