बिलासपुर. केरल के स्टूडेंटस से भरी एक टूरिस्ट बस आज सुबह बिलासपुर के गंभरोला के पास चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हादसाग्रस्त हो गई। बस जैसे ही गंभरोला पुल के पास पहुंची तो उसका एक अगला टायर फट गया। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर एकाएक पलट गई। गनीमत यह रही कि बस रोड साइड में ही पलटी अगर बस रोड किनारे खाई की ओर चली जाती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। घायल छात्रों में एक छात्र की बाजू कट गई है और एक छात्रा की बाजू टूट गई है।
टूरिस्ट बस में केरल के एमईएस आर्टस व साइंस कॉलेज छतमंगलम कालीकट जिले के छात्र सवार थे। बस में 57 लोग सवार थे, इसमें 51 छात्रों के अलावा तीन टीचर और दो गाइड और बस ड्राइवर शामिल थे। बस जैसे ही गंबरोला पुल के पास पहुंची तो अचानक बस का टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर सुबह हुआ।
तीन छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। हादसे वाले स्थान पर पुलिस के आलाधिकारियों ने पहुंच कर जांच की। जब हादसा हुआ तो उस समय राहगीरों ने घायलों की काफी मदद की।
टूरिस्ट बस के पलटने से सैलानियों में हड़कंप मच गई। बस में सवार अधिकतर सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। जब हादसा हुआ तो सड़क से गुजरते लोगों ने घायलों की सहायता की और उन्हें पलटी हुई बस में से बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। एंबुलेंस में घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेजा गया है।
केरला के छात्रों ने टूरिस्ट बस को दिल्ली से हायर किया था। जिसमें वे कुल्लू-मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। हादसा होने के बाद सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क पर पलटी बस को एक तरफ किया। जाम में फंसे वाहनों को पुलिस ने धीरे-धीरे निकाला।