हिसार में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू तो की लेकिन इस सख्ती के बीच दो चोरों की जान चली गई और तीसरा घायल हो गया। दरअसल रविवार अल सुबह करीब चार बजे तीन चोरों ने शहर में करीब 10 जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद जब चोर राजगुरु मार्केट में एक दुकान के ताले तोड़ रहे थे तो इसी बीच किसी ने उन्हें देखकर दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।
इसके बाद दुकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस ने चोरों का पीछा करना शुरू किया तो तीनों चोर बाइक पर लोहा मंडी में पहुंच गए। इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। आरोपियों के पीछे दौड़ रही शहर थाना एसएचओ विनोद की कार हार्डवेयर की दुकान के शटर में जा घुसी।
इस दौरान एसएचओ विनोद को मामूली चोट पहुंची। विनोद नगर निवासी कुलदीप और फतेहाबाद निवासी राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऋषि नगर निवासी तीसरा आरोपी रितिक घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां राधेश्याम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने घायल रितिक की शिकायत पर धारा 279, 337 और 304 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुलदीप पर पहले से हैं 46 मुकदमे दर्ज
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलदीप पर पहले भी 46 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 मामलों में वह सजा भी काट चुका है। वहीं अन्य दो के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस अभी जांच में लगी है।