चंडीगढ़. सेक्टर-15 में हुए डबल मर्डर केस को क्राइम ब्रांच ने सॉल्व कर लिया है। मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दो अन्य की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनीपत के साढ़े 18 साल के अंकित नरवाल, पानीपत के 21 साल के सुनील उर्फ सीलू नंदल और जींद के 19 साल के विक्की उर्फ कालिया के रूप में हुई है।
वारदात में इस्तेमाल हथियार लॉरेंस बिश्नोई ने मुहैया करवाए थे। वहीं अभी तक यह सामने आया है कि गोली मारने वालों में अंकित भी शामिल था। क्राइम ब्रांच का दावा है कि तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई राजू भसौदी गिरोह के सदस्य हैं।
मामले में जिन दो की तलाश है, उनके नाम दीपक और अमित बताए जा रहे हैं। नवंबर महीने में डीएवी सेक्टर- 10 कॉलेज के बाहर विनीत, अजय और आशु ने मिलकर अंकित नरवाल के सिर पर बीयर की बोतल मारी थी। उनके बीच में समझौता भी हो गया था। लेकिन अंकित रंजिश रखता था। यही रंजिश विनीत और अजय की हत्या की वजह बनी। मामले में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, एसआई सतविंदर और अशोक ने बेहतरीन काम किया है।
आशु को मारने आ रहे थे
सोमवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी एक कार से चंडीगढ़ आ रहे हैं। वे आशु नैन को मारने के बाद दोबारा यहां से फरार होंगे। टीम ने डीटी मॉल के पास नाका लगाया। आरोपी कार से आए तो टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे मौके से फरार हो गए। टीम ने किशनगढ़ चौक तक पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।