इस बार इंडियन आइडल में बूट पोलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी जमकर छाए। सनी की आवाज के मुरीद बड़ी-बड़ी हस्तियां तक हुईं। सिल्वर स्क्रीन से हटकर सनी के घर की हालत बेहद दयनीय है। आवाज का जादूगर जहां दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है, वहीं कड़ाके की ठंड में परिवार कैसे गुजर बसर कर रहा है
पंजाब में एक जिला है बठिंडा। यही के रहने वाले हैं सनी हिंदुस्तानी। इंडियन आइडल में अपनी आवाज से छाए सनी हिंदुस्तानी के घर में टीवी और कमरों में दरवाजे तक नहीं हैं। सनी के लिए बठिंडा के लोगों ने सोशल मीडिया और प्लैक्स बोर्ड लगाकर जमकर वोट मांगे। लेकिन परिवार की सहायता के लिए अभी कोई भी आगे नहीं आया।
हालत यह है कि उसके घर में बिना पलस्तर वाले दो कमरों में दरवाजे तक नहीं हैं जो इस कड़कड़ाती ठंड में हाड़ कंपा देने वाली हवाओं को अंदर आने से रोके। मेन गेट का टूटा दरवाजा सुरक्षा का भ्रम जरूर देता है। जब भी टीवी पर उसका शो होता है तो उसकी मां और तीन बहनें पड़ोसी के घर जाकर देखते हैं। एक सप्ताह पहले अपनी मां सोमा के साथ मुंबई जाकर भाई सनी से मिलने वाली बहन सकीना ने बताया कि घर की हालत काफी खराब हैं।
उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन वह अपने भाई की बदौलत विमान से मुंबई जाएगी। उन्होंने तो टीवी पर ही बड़े-बड़े स्टेज देखे थे लेकिन जब वे मुंबई में अपने भाई के साथ स्टेज पर बोल रही थी तो उसके हाथ-पांव कांप रहे थे। घर के कोने में सनी का बूट पॉलिश करने का सामान रखा है। पास ही जल रही अंगीठी के नजदीक बैठी सनी की मां ने बताया कि घर के हालात ऐसे थे कि बठिंडा से बाहर जाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकती थी। वह भी विमान से, यह तो नामुमकिन ही लगता था। विमान में बैठकर मुंबई जाने, बेटे से मिलने तक उसके मुंह से लफ्ज कम और आंखों से आंसू ज्यादा निकल रहे थे।