कैथल। धोखाधड़ी कर ग्राहकों के रुपए निकलवाने के आरोप में गुहला स्थित सहकारी बैंक क्लर्क पर केस दर्ज हुआ है। आरोपी क्लर्क विरेंद्र सिंह बीते करीब आठ महीनों से गबन कर रहा था। ग्राहकों द्वारा की गई शिकायत पर बैंक ने जांच की तो आरोपी की धोखाधड़ी पकड़ी गई।
बैंक मैनेजर रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि क्लर्क विरेंद्र सिंह ने बैंक के कागजातों से हेराफेरी कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जिसने 03 मई 2019 से लेकर 26 अगस्त तक 56.76 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। आरोपी ने ग्राहकों के खातों से रुपए निकलवाए व प्राइवेट बैंक के अपने खाता में आरटीजीएस से रुपए ट्रांसफर कर लिए।
आरोपी क्लर्क को सस्पेंड करके धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया। बैंक मैनेजर ने कहा कि जांच के दौरान गबन राशि बढ़ सकती है। गुहला थाना एसएचओ तेजपाल ने बताया कि आरोपी क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।