गुरुग्राम (फर्रुखनगर)। फर्रुखनगर की वत्स कॉलोनी में एक कक्षा 6 के छात्र का अपहरण कर तांत्रिकों द्वारा नर बलि देने की कोशिश का मामला सामने आया है। समय रहते छात्र की मां मौके पर नहीं पहुंचती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत के बाद दो पिता-पुत्र आरोपियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में पिंकी पत्नी निर्मल गोपाल ने बताया कि उसका छोटा बेटा हर्ष सरकारी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। यहीं रहने वाला लड़का प्रमोद पुत्र गोविंद सैनी अपनी बाइक पर घर से बेटे हर्ष को बहला फुसला कर अपने मकान पर ले गया। जानकारी मिलने पर वह बच्चे की तलाश में उनके घर पहुंची तो। यहां करीब 7 फीट गहरा गड्ढा खोदा हुआ था। वहां दो तांत्रिक के अलावा प्रमोद, गोविंद और उसकी पत्नी भी मौजूद थी। हर्ष को गड्ढे के पास हाथ में काजल लगा कर बैठा रखा था। बड़ी मुश्किल से बेटे को बचाने में सफल रही। मौके पर कच्चा नारियल आदि तांत्रिक क्रिया का समान भी रखा हुआ मिला था। दोनों तांत्रिक फरार हो गए।
मामले की जांच कर रहे
थाना प्रभारी राव राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में लिप्त दो बाबाओं के बारे में भी आरोपी पिता व पुत्र से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही कोई सच्चाई सामने आएगी।