टीवी डेस्क. श्वेता तिवारी इन दिनों शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आ रही हैं। श्वेता ने लंबे समय बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह अपनी दूसरी शादी टूटने की वजह से भी चर्चा में रहीं। श्वेता ने कुछ महीनों पहले दूसरे पति अभिनव कोहली पर बेटी पलक के साथ गाली-गलौज और प्रताड़ना सहित घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदगी में चल रहे कई उतार-चढ़ावों पर श्वेता ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई बातें शेयर की हैं।
लोग मानते हैं शादी टूटने का जिम्मेदार: श्वेता
- श्वेता ने इस इंटरव्यू में कहा, ”लोगों के लिए यह कहना आसान होता है कि लड़की ने ही कुछ किया होगा या उसमें ही कोई खामी होगी तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। जब मैंने शादी की थी तो अपने करियर के चरम पर थी तब लोगों ने कहा था कि मेरा करियर खत्म हो जाएगा। मैं लोगों की बातों को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देती, मैं इस बात की भी परवाह नहीं करती कि मेरा खानदान क्या सोचेगा क्योंकि पांच सालों में एक बार वो मुझसे पूछते हैं कि मैं कैसी हूं। मैं केवल अपने ऊपर, अपने बच्चों और अपने परिवार पर ध्यान देती हूं। अगर कोई मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाएगा तो मेरी लाइफ में उसके लिए कोई जगह नहीं। लेकिन अगर कोई मेरे परिवार को खुश रखेगा तो उसके लिए मैं एक कदम आगे बढ़कर काम करूंगी।”
-
मुझे घर चलाना है
श्वेता ने आगे कहा, ”मैं पेरेंट हूं, मुझे अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश की परवरिश करनी है, साथ ही घर भी चलाना है तो मैं कमजोर नहीं पड़ सकती। पलक से मुझे बहुत सपोर्ट मिलता है, वह मेरी मां की तरह मेरा ख्याल रखती है। मैं खुद को इतना मजबूत नहीं मानती, मेरी भी कमजोरियां हैं।”
-
बेटी की आलोचना करने से भी नहीं चूकते लोग
श्वेता ने आगे कहा, ”कुछ लोग कहते हैं, डिस्टर्ब परिवार के बच्चे बहुत डिस्टर्ब होते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। पलक बहुत ही समझदार बच्ची है। उन्हें एक्टिंग के कई ऑफर मिल रहे हैं लेकिन अभी वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं। इसके अलावा वह फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं, हॉर्स राइडिंग और किक बॉक्सिंग सीख रही हैं।”
-
राजा चौधरी से की थी पहली शादी
श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। दोनों 2000 में बेटी पलक के मां-बाप बने। 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है जो कि तीन साल का है। श्वेता ने ‘नागिन’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘परवरिश, ‘बालवीर’ और ‘बेगूसराय’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।