चंडीगढ़. शहर में मंगलवार को 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी ताई के पास पढ़ने के लिए रह रही थी। पड़ोस में ही रहने वाले दो लड़के करीब 6 महीने से बच्ची के साथ इस घटना का अंजाम दे रहे थे। यूटी पुलिस ने थाना इंडस्ट्रियल एरिया में बच्ची के बयानाें पर गैंगरेप और पाॅक्साे एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दाेनाें आराेपी युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया है। आराेपियाें की पहचान पंकज और प्रदीप कुमार के रूप में है।
पुलिस हिरासत में आराेपियाें ने अपना जुर्म कबूला
डीएसपी दिलशेर सिंह ने बताया कि दाेनाें पड़ाेसी लड़काें काे हमने अरेस्ट कर लिया है और उन्हाेंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कहा कि कानून के अनुसार जाे भी कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा। पुलिस ने आराेपियाें काे काेर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिनाें की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस काे शक है कि कहीं बच्ची काे इस बीच डरा धमकाकर बयानाें से मुकरवाया न जा सके और कहीं बच्ची काे किसी किस्म का काेई नुक्सान न पहुंचे। इसलिए उसे शैल्टर हाेम में अपनी निगरानी में पुलिस ने रखवा दिया है।
कुछ बोलने पर देते थे जान से मारने की धमकी
शिकायत में बच्ची ने बताया कि जुलाई महीने से ही उससे साथ दोनों लड़के दुराचार कर रहे थे। पहली बार दाेनाें आराेपियाें ने एक साथ उसे घर में अकेला पाकर उससे गंदी हरकत की। कई बार वह राेती, लेकिन आराेपी डराते थे कि किसी काे बताया ताे वह उसे मार देंगे। बच्ची ने बताया कि दिन में कई बार उसका शाेषण हाेता रहा।