अमृतसर. रइया-ब्यास हाइवे पर स्थित स्कूल में दूसरी कक्षा की 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में बच्ची का मैडिकल करवाने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंची पुलिस को घर पर ताला लगा मिला। परिवार कहां गया, पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
परिवार गायब होने की खबर फैलते ही समाजिक, राजनीतिक संगठनों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पूरा दिन सोशल मीडिया पर सोमवार को मैनेजमेंट के खिलाफ एकजुट होने व समर्थन में बड़े रोष प्रदर्शन की तैयारियां चलती रहीं। सभी को स्कूल के बाहर 9 बजे एकत्रित होकर घेराव करने को कहा गया है।
उधर, पुलिस पूरा दिन परिवार को ढूंढती रही। इलाके में बढ़ रहे तनाव की खबर से पुलिस अलर्ट हो गई है। डीएसपी हरकृष्ण सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस संवेदनशील मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
चेतावनी स्कूल पर एक्शन हो, नहीं तो हाईवे जाम करेंगे
छोटी बच्ची से हुए दुष्कर्म के चलते स्कूल के अन्य बच्चों के अभिभावकों में भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर सताने लगा है, इसी के रोष स्वरूप बच्चों के अभिभावक सोमवार को स्कूल मैनेजमेंट का घेराव करेंगे। वहीं शहर की कई समाज सेवी संस्थाएं, शिरोमणि अकाली दल व कई हिंदू संगठनों ने परिवार के हक में बाजार पूरी तरह से बंद करने का एलान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जरुरत पड़ने पर हाईवे भी जाम करेंगे। वहीं पुलिस ने कहा है कि माहौल किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा। दुष्कर्म के आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भी भेज दिया गया है।
परिवार मेडिकल को नहीं मान रहा था
घटना के बाद से ही लड़की परिवार दबाव में था। परन्तु बच्ची को दर्द की शिकायत पर पुलिस ने मां के बयानों के आधार पर लड़के के खिलाफ पोक्सो एक्ट व धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जुवेनाइल होम होशियारपुर भेज दिया पुलिस के मुताबिक बच्ची का परिवार शनिवार को भी मेडिकल के लिए राजी नहीं हो रहा था, इसी कारण रविवार का दिन तय किया गया था। परिवार के गायब होने से इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है।
सोशल मीडिया पर मैसेज भेज कर इकट्ठा होने की अपील की
पीड़ित परिवार के हक में मैसेज भेजकर उन्हें इंसाफ दिलाने की अपील करते हुए कहा कि जो तथ्य स्कूल छिपा रहा है, वह भी सामने लाने है, इसलिए सभी पहुंचे।
स्कूल की भूमिका पर उठे सवाल
शुक्रवार सुबह की घटना पर एफआईआर देर रात दर्ज हुई। मैनेजमेंट ने माना कि लड़के ने गलती स्वीकार की है। साथ ही कहा दुष्कर्म से इनकार किया है। दोहरे बयान से चिंता बढ़ गई है|