इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को स्पीड एयरलाइंस ट्रेनिंग सेंटर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान द्वारा झूठ बोलकर उन्हें एडमिशन दिया था। इस दौरान संस्थान द्वारा ट्रेनिंग देकर जॉब देने की बात कही गई थी। इन पर भरोसा कर 60 से ज्यादा छात्रों ने यहां अलग-अलग फील्ड में एडमिशन लिया था। इस दौरान इन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर एक एग्रीमेंट भी साइन करवाया था, जो झूठा निकला। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से शिकायत आवेदन लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पीड़ित उर्वशी ने बताया कि सभी छात्रों ने 2019 में एडमिशन लिए थे। यहां पर सभी बच्चों को अलग-अलग जानकारी दी गई, जो पूरी तरह से झूठी थी। इन्होंने 100 फीसदी जॉप प्लेसमेंट, प्रतिदिन क्लास लगना, छात्रों की सुरक्षा के लिए काॅन्ट्रेक्ट साइन करवना, प्रैक्टिल नॉलेज आदि का इन्होंने भरोसा दिलाया था। इनके द्वारा कई बार कॉल किए जाने के बाद हमने यहां अलग-अलग महीनों में एडमिशन लिए। दूसरे संस्थानों में उन्होंने एडमिशन नहीं देने का सीधे बोल दिया था, लेकिन इन्होंने फरेब करते हुए हमें दाखिला दिया। इन्होंने हमें कुछ भी नहीं करवाया। परिजन ने कहा कि बच्ची तीन महीने से यहां आ रही है।
बताया कि इस संस्थान में झूठ बोलकर एडमिशन दिए जाते हैं। इसके लिए फीस भी अलग-अलग वसूला। किसी से दो लाख किसी से चार लाख। हमने इन्हें दो दिन पहले कहा कि हमारी क्लास क्यों नहीं लग रही है तो इनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इन्होंने विदेश ले जाने का भी कहा था। यहां 25 बैच हैं, लेकिन क्लास के नाम पर यहां कोई कुछ बोलता ही नहीं है। हमने थाने पर शिकायत करने गए थे, लेकिन वहां पर कहा गया कि आवदेन दे दीजिए। आवदेन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।