हिसार. नेशनल हाईवे-9 पर हिसार छावनी (Hisar Cantonment) के सामने बनी कैंट मार्केट में बीती रात बदमाशों ने हवाई फायरिंग (Fired Bullet) कर एक डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक से दो करोड़ (Two Crore) की रंगदारी मांगी. बदमाशों ने पांच राउंड फायर करने के बाद मदर डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक शिव कुमार मित्तल से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे की है. बदमाशों ने वापस पैदल जाते समय पांचवां हवाई फायर किया और कैंट मार्केट के अंदर की ओर भाग गए. दुकानदार शिव मित्तल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को तत्काल दी. जाहिर सी बात है कि घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
घटना की सूचना मिलते ही हिसार के डीएसपी नरेंद्र कुमार, सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गई.