बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद में लड़की के परिजनों के शादी से इनकार करने पर शुक्रवार रात एक युवक ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। युवक शराब पीने के बाद शादी के रिश्ते की बात करने लड़की वालों के घर गया था, जिसके चलते उन्होंने इनकार कर दिया। पुलिस पूछताछ में युवक और युवती दाेनों ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई है। मामला डौंडीलोहार क्षेत्र के ग्राम देवारभाट का है।
लड़की भी पहुंच गई अस्पताल, रख रही ख्याल
- जानकारी के मुताबिक, देवारभाट गांव निवासी गोविंद का गांव की ही एक युवती से कई साल से प्रेम प्रसंग है। दोनों शादी करना चाहते हैं। बालिग भी हो चुके हैं। दोनों घरवालों की रजामंदी से शादी करना चाहते थे। इसके चलते गोविंद रात को युवती के परिजनों से बात करने के लिए उसके घर गया। वहां जाने से पहले उसने शराब भी पी थी। इस तरह उनके घर आकर लड़की से शादी करने की बात पर परिजन नाराज हो गए और उनके साथ गाली गलौच करने लगे।
- इस पर युवक ने उनको काफी समझाया और मान मनौव्वल भी की, लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं हुअा। प्रेमिका से शादी नहीं कर पाने के गम में युवक ने घर आकर जहर पी लिया। प्रेमी युवक के इस तरह कदम उठाने पर लड़की भी उनकी हालत जानने अस्पताल पहुंच गई। घर वालों के विरोध के बाद भी लड़की अस्पताल में गोविंद का ख्याल रख रही है। गोविंद को अस्पताल में भर्ती कराने उनके बड़े भाई लेकर आए थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों ने शादी की इच्छा बताई।
-
बेरोजगारी के तनाव में युवक ने पीया जहर, जान बची
ग्राम पोंडी में डोमेंद्र प्रताप विश्वकर्मा (22) ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात 11 बजे जहर पीकर जान देने की कोशिश की। जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को उनकी हालत में सुधार आया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने कहा कि उनके सभी दोस्त पढ़ लिख कर नौकरी में लग चुके हैं। वह बहुत प्रयास कर रहा है लेकिन अब तक नौकरी नहीं लग पाई है। बेरोजगार है। कॉलेज बीए सेकंड की प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है। नौकरी नहीं लगने से हताश होकर उसने जान देने की कोशिश की।