नई दिल्ली. यस बैंक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए जनवरी में 2,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक मार्केट रेग्युलेटर सेबी से 6 महीने के नियम में छूट चाहता है। यस बैंक ने अगस्त में भी क्यूआईपी के जरिए 1,930 करोड़ रुपए जुटाए थे। सेबी के नियमानुसार दो क्यूआईपी के बीच 6 महीने का अंतर होना चाहिए। इसके मुताबिक यस बैंक फरवरी से पहले दूसरा क्यूआईपी नहीं ला सकता।
यस बैंक के शेयर में 5% बढ़त
रिपोर्ट के मुताबिक क्यूआईपी के लिए शेयर का फ्लोर प्राइस भी मुद्दा होगा। यस बैंक 87.9 रुपए का फ्लोर प्राइस चाहता था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में शेयर में काफी गिरावट आ चुकी है। हालांकि, शुक्रवार को शेयर में 5% तेजी देखी गई। शेयर अभी 47 रुपए के करीब है।
यस बैंक शेयर बिक्री से करीब 14,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए विकल्प खुले रखना चाहता है। इसके लिए कई निवेशकों से बात चल रही है। बीते मंगलवार की बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्तावों पर फैसला नहीं हो पाया। अगली बैठक में इस पर चर्चा होगी।