फतेहाबाद. हरियाणा में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला फतेहाबाद जिले से सामने आया है. जहां एक मूक बाधिर लड़की से गांव के ही एक जमींदार के लड़के ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी और उसको पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला रतिया रतिया क्षेत्र के एक गांव है. जहां गांव के ही एक जमींदार के लड़के पर मूक-बाधिर नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप लगे है. पीड़ित लड़की की उम्र 13 साल है और वो बोल-सुन नहीं सकती. आरोपी ने बुधवार रात 10 बजे इस वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी को मौके पर पकड़ा
पीड़ित लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया. आरोपी युवक की गांव में पहले की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित के परिजनों ने फतेहाबाद महिला थाने मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|