चंडीगढ़/नाभा. पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने बुधवार काे हाईकाेर्ट में याचिका डालकर आराेप लगाया कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर करना चाहती है। जेल में उसे भागने के माैके दिए जा रहे हैं ताकि भागते वक्त एनकाउंटर किया जा सके।
इसलिए उसे पटियाला जेल से अमृतसर जेल में शिफ्ट किया जाए। भगवानपुरिया की संबंधित याचिका पर जस्टिस हरनरेश सिंह गिल ने पंजाब सरकार को 21 जनवरी के नोटिस जारी करते हुए उसके खिलाफ दर्ज मामलों और शिकायतकर्ताओं की जानकारी मांग ली है।
भगवानपुरिया के एडवोकेट प्रदीप विर्क ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता का जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से किसी भी प्रकार का काेई संबंध नहीं है। मजीठिया, याचिकाकर्ता के नाम का इस्तेमाल करके रंधावा के खिलाफ अकाली नेता दलबीर सिंह ढिलवां की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं। इसलिए भगवानपुरिया को रंधावा का गुर्गा बताने की कोशिश की जा रही है। इस पर कई सहमत नहीं दिख रहे।
तारीख पर जाते समय अब सुरक्षा भी की जा रही कम
- पटियाला जेल से अमृतसर अदालत में पेशी के लिए ले जाते हुए उसे दी जाने वाली सुरक्षा को कम किए जाने की शिकायत करते हुए विर्क ने कहा कि जेल में याचिकाकर्ता को पुलिस अधिकारियों द्वारा पीटा जा रहा है, जो कि नियमों का उल्लंघन है।
- देशद्राेह मामले के 5 आराेपी नाभा मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में, शुरू की भूख हड़ताल
- देशद्राेह के मामले में जेल में बंद महिला समेत 6 आरोपियाें काे पुलिस डेढ़ साल से काेर्ट में पेश नहीं कर रही है।
- मोहाली की एडवोकेट कुलविंदर कौर ने वीडियाे जारी कर ये आराेप लगाए हैं। उनका कहना है कि आराेपियाें में एक महिला पटियाला जेल और रणदीप सिंह, जरनैल सिंह, परमिंदर सिंह, हरबिंदर सिंह और सतनाम सिंह नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बंद हैं।
- पेश न किए जाने से पांचों आराेपियाें ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन जेल प्रबंधन ने भूख हड़ताल और पेशी के आरोपों को नकार दिया है।