Vivo V17 Launch: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो आज (9 दिसंबर) भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो V17 लॉन्च करने वाली है. फ्लिपकार्ट पर दिए गए टीज़र में दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही रूस में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसमें ड्युड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया था.
इस फोन में 6.38 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. आने वाला यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी दी जाएगी. फोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दी गई है. इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में होंगे चार कैमरे
कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. टीज़र से इस बात का खुलासा हो गया है कि फोन की कैमरा क्वालिटी पर बहुत ज़ोर दिया गया है. टीज़र में लिखा है कि यह एक्सट्रीम क्लैरिटी के साथ आएगा. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रों सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
पंच होल डिस्प्ले
फ्लिपकार्ट के टीज़र पर गौर किया जाए तो मालूम हो रहा है कि फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा. सेल्फी के लिए Vivo V17 में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा. कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक हुई खबरों से माना जा रहा है कि फोन कंपनी के पिछले वेरिएंट Vivo V17 Pro से कम कीमत में उतारा जाएगा.