गैजेट डेस्क. गुरुवार को हुवावे ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच हुवावे वॉच जीटी 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। ये चार वर्जन में अवेलेबल है। कंपनी ने इसे हुवावे वॉच जीटी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनिटिरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लिप ट्रैकिंग जैसे कई दिलचस्प फीचर से लैस है। नई वॉच एमोलेड डिस्प्ले से लैस है, इसमें दो तरह के डायल ऑप्शन मिलेंगे।
टाइटेनियम ग्रे मॉडल की कीमत 21990 रुपए
-
हुवावे वॉच जीटी 2: कीमत और उपलब्धता
- हुवावे वॉच जीटी 2 दो डायल साइज 46 एमएम और 42 एमएम में अवेलेबल है। इसमें कई तरह के केस कलर और स्ट्रैप मिलेंगे। इसके 46 एमएम स्पोर्ट ब्लैक वर्जन की कीमत 15990 रुपए, 46 एमएम लेदर स्पोर्ट मॉडल की कीमत 17990 रुपए, 46 एमएम टाइटेनियम ग्रे मॉडल की कीमत 21990 रुपए और 42 एमएम के ब्लैक कलर वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए है।
- कंपनी इसके 46 एमएम वैरिएंट पर ऑफर दे रही है। वॉच को 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच बुक करने वाले ग्राहकों को 6999 रुपए के हुवावे फ्रीलेस ईयरफोन मुफ्त मिलेगा।
- इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी। 19 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच वॉच खरीदने वाले ग्राहकों को 2999 रुपए कीमत के हुवावे मिनीस्पीक जीतने का मौका मिल सकता है। ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी।
- फिलहाल कंपनी ने 42 एमएम वैरिएंट की कीमतें जारी की है। जल्द ही इस पर मिलने वाले ऑफर्स को भी अनाउंस किया जाएगा।
-
हुवावे वॉच जीटी 2: स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स
- 46 एमएम में 1.39 इंच का 454×454 पिक्सल का एमोलेड डिस्प्ले और 42 एमएम मॉडल में 1.2 इंच का 390×390 पिक्सल का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
- वॉच में 5 एटीएम वॉटर रेजिस्टेंट फीचर मिलेगा, यानी यह 50 मीटर गहरे पानी में यह 10 मिनट तक बिना रुके काम करेगी।
- दोनों वैरिएंट में कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है।
- वॉच में एक्सीलेरोमीटर,जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं।
- वॉच में किरिन ए1 चिपसेट मिलेगा, जिसे खासतौर से वियरेबल डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे हाइटेक फीचर भी है।
- 46 एमएम वैरिएंट में 455 एमएएच बैटरी मिलेगी जबकि 42 एमएम में 215 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि 46 एमएम दो हफ्ते और 42 एमएम एक हफ्ते की बैटरी लाइफ मिलेगी।
- इसमें 500 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। वॉच में बिल्ट-इन माइक मिलेगा जिससे यूजर कॉलिंग कर सकेगा। इसे स्मार्टफोन की 150 मीटर रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है।