रेवाड़ी. जिले में एक पूर्व सैनिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामला कसौला थाना क्षेत्र के गांव बगथला का है. घटना के वक्त पूर्व अपने कमरे में अकेला था. हादसे की जानकारी मिलते परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने फिलहाल सामान्य कार्रवाई की है. बताया गया है कि रामेहर करीब तीन साल पूर्व सेना से सेवानिवृत हुआ थ.। उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर थी. वह घर पर रहकर ही गुजर-बसर कर रहा था.
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
पूर्व सैनिक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है. कसौला थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
परिजनों ने कही ये बात
मृतक के परिजनों ने बताया कि 45 वर्षीय रामेहर ने मंगलवार रात को करीब साढे नौ बजे अपने घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन आए तो वह जमीन में गिर गया था. परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया|