कलर्स चैनल के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक बिग बॉस 13 में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार झगड़े देखने को मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिनके बीच नज़दीकियां बढ़ रही हैं। कुछ हफ्तों पहले हिमांशी खुराना ने घर में एंट्री ली थी जिनके आने के बाद से ही आसिम रियाज़ और वो काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, अब लगता है कि आसिम रियाज़ हिमांशी पर फिदा हो चुके हैं।
बीते दिन बिग बॉस के घर में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना के बीच क्यूट कैमेस्ट्री देखने को मिली थी। दरअसल घर में इस हफ्ते रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह के कारण घरवालों से लग्ज़री बजट वापस ले लिया गया है जिससे घर में अंडे, चायपत्ती, दूध जैसी चीज़ों के लिए काफी झगड़े हो रहे हैं। पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि घरवालों के बीच अंडे की कमी के कारण लड़ाइयां हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ आसिम हिमांशी को अपने हिस्से के अंडे देने की बात कर रहे हैं।
आसिम जिम एरिया में हिमांशी को थामे हुए बैठे नज़र आए हैं। बाद में शेफाली बग्गा उन्हें आकर बताती हैं कि आखिर लड़ाई का कारण क्या था। आसिम आगे हिमांशी से बात करते हैं और कहते हैं आप मेरे सारे अंडे ले लीजिए। आगे आसिम कहते हैं आप इतनी क्यूट क्यों हैं, आप हर दिन और ज्यादा क्यूट लगती हैं।
आपको बताते चलें कि आसिम ने हिमांशी खुराना के जन्मदिन पर भी उनको काफी स्पेशल ट्रीटमेंट दिया था। आसिम ने उनके लिए हार्ट शेप का रोटी से केक बनाया था।
इस हफ्ते हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ दोनों ही नॉमिनेशन में सुरक्षित नहीं हो पाए हैं। उनके साथ रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा भी इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं।