हरियाणा सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा राज्य सरकार की विभिन्न विभागीय नौकरियों के लिए चयन की पहली प्रक्रिया होगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 28 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून, शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह परीक्षा राज्य के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ और ‘मिशन मेरिट’ के सिद्धांतों पर पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C पदों के लिए CET पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रुप C में जूनियर इंजीनियर, क्लर्क, आबकारी व कर निरीक्षक, ऑडिटर, सहायक प्रबंधक, पटवारी और महिला व पुरुष पुलिस कांस्टेबल जैसे पद शामिल हैं। वहीं, ग्रुप D में चपरासी, पशु परिचारक, माली, रसोइया, हेल्पर और जल वाहक जैसे प्रारंभिक स्तर के पद शामिल हैं। ग्रुप D के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले अपने दस्तावेजों को अपडेट कर लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र (PPP) में नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को सही करवा लें।
CET स्कोर तीन वर्षों तक मान्य रहेगा। यदि कोई उम्मीदवार भविष्य में बेहतर अंक प्राप्त करता है, तो नए स्कोर की वैधता उस प्रयास के परिणाम दिनांक से मानी जाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने दोहराया कि राज्य सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।