पलवल जिले के नगला मोहम्मदपुर गांव के वीर सपूत लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा, जो पूंछ में सीमा पार से हुए हमले में शहीद हो गए थे, का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस वीर जवान को विदाई देने के लिए पूरे गांव में शोक की लहर थी। शहीद के माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी और बच्चे नम आंखों से अपने जांबाज़ बेटे को अंतिम विदाई देते हुए गर्व और दुख से भरे दिखाई दिए।
भारतीय सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने पारंपरिक सलामी देकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके पिता श्री दया चंद ने किया, जिन्होंने बेटे की देशभक्ति पर गर्व जताते हुए कहा कि उनका बेटा मातृभूमि के लिए शहीद हुआ, यह उनके लिए गर्व की बात है। शहीद की माता श्रीमती मीरा देवी ने आंसुओं से भरी आंखों से “जय जवान, जय किसान” का नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा सरकार के मंत्रीगण, और विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता पहुंचे। सभी ने पुष्प अर्पित कर लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा की सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। पूरे गांव में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “दिनेश कुमार शर्मा अमर रहें” के नारों से गूंज उठी, जब लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़े।
30 जनवरी 1993 को जन्मे लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा ने 15 सितंबर 2014 को भारतीय सेना में सेवा प्रारंभ की थी। वर्तमान में वह पूंछ सीमा पर तैनात थे, जहां देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।