हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हुई रबी विपणन मौसम 2025-26 के तहत राज्य में चल रही फसलों की खरीद प्रक्रिया में अब तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 16 अप्रैल तक कुल 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसके बदले किसानों के खातों में सीधे 1,400 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
पिछले वर्ष इसी अवधि तक राज्य में 18.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि सरसों की खरीद का कार्य राज्य में 15 मार्च से शुरू हो चुका है। यह कार्य रबी विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत किया जा रहा है। सरसों की खरीद दो सरकारी एजेंसियों—हैफेड (HAFED) और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन—के माध्यम से किया जा रहा है।
16 अप्रैल तक राज्य में 4.93 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। इस दौरान 1.71 लाख किसानों से सरसों की खरीद की गई और उनके खातों में 1,843 करोड़ रुपये की राशि सीधे भेजी गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर एक उपज का दाना-दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।