फरीदाबाद में प्रशासन ने एक बार फिर अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। गुरुवार को जिला टाउन प्लानिंग (डीटीपी) इंफोर्समेंट टीम ने गांव बुखारपुर में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
20 एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटाए
डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला की निगरानी में इस अभियान को अंजाम दिया गया। प्रशासन ने 2 जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध कब्जों को हटाया। कार्रवाई के दौरान इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
राहुल सिंगला ने बताया कि प्रशासन को गांव बुखारपुर में अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना मिली थी। जांच के बाद स्थानीय लोगों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस दौरान एक डीलर ऑफिस, 15-20 इंडस्ट्रियल बॉउंड्री वॉल, रोड नेटवर्क और एक फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
इस अभियान में जेई नसीम, निरंजन, सचिन, अमित कुमार, कपिल, सलीम, संदीप, बल्लभगढ़ सदर इंस्पेक्टर विनोद यादव, हुशियार सिंह, निरपत, और जोगिंदर कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
गुरुग्राम में भी कार्रवाई जारी
इसके एक दिन पहले ही नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुग्राम के बासकुसला गांव में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया था। प्रशासन अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वाले भूमाफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 12 दिनों तक गुरुग्राम, सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई निवेश न करें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से बचा जा सके।