पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लुधियाना की अदिति ने टॉप किया है। बोर्ड की तरफ से राज्य का पास प्रतिशत और मेरिट सूची जारी की गई है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह ही देख पाएंगे। बोर्ड के सचिव अविकेश गुप्ता ने बताया कि शाम 4 बजे नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, जिसके लिए बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। पीएसईबी गुरुवार को सिर्फ नतीजे घोषित करेगा। करीब एक हफ्ते के बाद डीएमसी डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
PSEB 10th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
कल यानी, शुक्रवार को रिजल्ट लिंक एक्टिव होने पर pseb.ac.in खोलें और रिजल्ट पेज पर जाएं।
कक्षा 10वीं का परिणाम खोलें।
रिजल्ट विंडो खुल जाएगी।
अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें।