कैथल में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद इतना अधिक जोरदार धमाका हुआ कि आस-पास स्थित मकानों में बिजली के कई उपकरण जल गए। मृतक बच्ची की मां अपने तीनों के बच्चों के साथ तीन साल से पति से अलग किराए के मकान में रह रही थी। कॉलोनी के लोगों ने निगम के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि हाई वोल्टेज तार की इस समस्या को लेकर वे कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इसे नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। काॅलोनी के लोगों ने बताया कि वे कुछ दिन पहले भी बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के पास गए थे और उन्हें मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार हटाने का अनुरोध करके आए थे, लेकिन निगम ने उनकी एक नहीं सुनी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल विभाग की गाड़ी ने घर में लगी आग को बुझाया। मकान में एक जोरदार हुए धमाके के साथ ही आसपास के दर्जनों घरों के बिजली के ऊपर चल गए।
कैथल : घर के ऊपर से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन की चपेट में आई बच्ची,
