नई दिल्ली। प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाले कार्तिक आर्यन ने बीते दिन अपना 29वा बर्थडे मनाया था। अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए कार्तिक आर्यन हाल ही में अपनी आगामी फिल्म दोस्ताना 2 की आधी शूटिंग खत्म करके वापस मुंबई पहुंचे थे। कार्तिक ने सबसे पहले अपने मम्मी पापा के साथ केक कटिंग सेरेमनी की जिसके बाद उन्होंने बर्थडे बैश रखा जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी कार्ति के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने उनकी पार्टी में शामिल हुई थीं। कियारा ने ब्लैक रंग की टी शर्ट के साथ, ब्लैक जींस और ब्लैक डेनिम जैकेट ली हुई है। कियारा ने अपने मेकअप को लाइट रखते हुए बालों को खुला छोड़ा है।
जल्द ही सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में दिखाई देने वाली अनन्या पांडे भी ब्लैक रंग की ड्रेस में पार्टी पहुंची थीं। अऩन्या ने ब्लैक ट्यूब टॉप के साथ सेमी ट्रांसपैरेंट हाई वेस्ट स्कर्ट पहना है। अनन्या इस लुक में काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म दोस्ताना 2 में जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। हाल ही में दोनों फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करके वापस मुंबई पहुंचे हैं। जान्हवी कपूर भी कार्ति के बर्थडे बैश में शामिल हुई थीं, उन्होंने बैबी पिंक रंग की बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो बहुत प्यारी दिख रही हैं।
इस पार्टी में बाला एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी बेहद स्टाइलिश अवतार में शामिल हुई थीं। जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में नज़र आने वाली भूमि ने पार्टी में सीक्वन बिकीनी टॉप के साथ सिल्वर ब्लैक सीक्वन ब्लेज़र और पेंट पहना हुआ था। भूमि का ये लुक काफी हटके नज़र आया।
लुका छिपी एक्टर कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में इन सेलेब्स के अलावा मलाइका अरोड़, कृति सनोन और अपारशक्ति खुराना समेत कई और सेलेब्स भी शामिल हुए थे।