पिछले कई दिनों से लोगों को गैस सिलिंडर न मिलने के कारण परेशानी हो रही है। एजेंसियां अपने स्तर पर लोगों की समस्या को सुलझाने में लगी हैं। पिछले कई 15 दिनों से बुकिंग करवाने के कई दिनों तक डिलीवरी नहीं मिल रही है। पहले बुकिंग के तीन दिन के भीतर ही सिलिंडर ग्राहकों को मिल जाता था। एजेंसी की ओर से ग्राहकों को रसीद देकर खुद सिलिंडर ले जाने की हिदायत दी जा रही है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि बीते दिनों हुई ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण बुकिंग ओवरलोड हो गई है। इससे सारी व्यवस्था बिगड़ गई है। वहीं उपभोक्ताओं को जब एक सिलिंडर नहीं मिलता तो वह अगले दिन दूसरा सिलिंडर बुक करवा रहें हैं, जिसके चलते बुकिंग का बोझ और अधिक बढ़ गया है। सर्दियों में गैस सिलिंडरों की मांग भी अधिक रहती है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि 15 फरवरी तक स्थिति में नियंत्रित हो जाएगी।
Ambala : गैस सिलिंडर मिलने में देरी से लोग हो रहे परेशान –
