हरियाणा के नारनौल के नसीबपुर जेल में ब्लेड से आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक नितिन फौजी का दोस्त है। उसे खुडाना में पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में दो दिसंबर को राजस्थान के पचेरी से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद वह नसीबपुर जेल में बंद था। उसने शुक्रवार सुबह नसीबपुर जेल में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश है। आरोपी है कि 9 नवंबर को खुडाना गांव में पुलिस टीम पर फायरिंग व गाड़ी को टक्कर मारने में रिवासा निवासी कुलदीप भी शामिल था। इस मामले में कुलदीप को राजस्थान के पचेरी क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद नसीबपुर जेल में बंद था। अब शुक्रवार सुबह ब्लेड से आत्महत्या करने की कोशिश की है।
हरियाणा : सुखदेव सिंह हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी के दोस्त ने की आत्महत्या –
