सप्ताह के छह दिन अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन नंबर 20977/78 का संचालन होगा, जो सोमवार और मंगलवार और गुरुवार से रविवार तक चलेगी। यानी बुधवार को वंदे भारत के संचालन पर विराम रहेगा। यह फैसला अजमेर और जयपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों और उनमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के आधार पर तैयार किया है। इस दौरान ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा भी देखा गया कि किस स्टेशन से किस स्टेशन तक टिकटों की वेटिंग अधिक रहती है। यह भी सामने आया है कि जो प्राथमिक समय सारिणी रेलवे की तरफ से जारी की थी। उसके तहत अजमेर से ट्रेन दिल्ली से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी।
Haryana : हफ्ते में छह दिन चलेगी अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत,
