एक नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर अस्तित्व में आया तो पहचान थी सिर्फ रेतीले और कीकर के जंगलों के प्रदेश की, जहां बुनियादी सुविधाएं नाममात्र थी। आज जब हरियाणा 57 साल का हो गया है, यह प्रदेश आधारभूत ढांचे से लेकर खेल, शिक्षा, संस्कृति सहित विकासात्मक गतिविधियों में दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन रहा है। 58वां स्थापना दिवस मना रहे इस प्रदेश ने लंबे सफर में अनेक उतार-चढ़ाव देखे, पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विकसित राज्यों में आज पहले पायदान पर है।
हरियाणा दिवस : 57 साल का हुआ हरियाणा ,1966 में पंजाब से हुआ अलग –
