हरियाणा में भाजपा सरकार के गुरुवार को नौ साल पूरे हो गए। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रदेश के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी बढ़ोत्तरी का एलान किया। अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश में छह स्टेट हाईवे के टोल प्वाइंट बंद करने का एलान किया। तीन टोल एक नंवबर को और बाकी दिसंबर तक बंद होंगे।
मनोहर सरकार के नौ साल पूरे होने पर साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मियों को तोहफा,
