नारनौल जेल में एक बार फिर से मोबाइल मिला है। डीएसपी जेल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी जेल ने पुलिस में शिकायत दी है कि 24 अगस्त कि दोपहर को जिला जेल नारनौल में सरवर सिंह उप अधीक्षक जेल की निगरानी में ब्लाक नंबर-1 के कमरा नंबर 6 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान हैडवार्डर सतपाल सिंह को ब्लॉक नंबर एक के कमरा नंबर छह के बाहरी बाथरूम की दिवार में छिपाया हुआ बिना सिम का मोबाइल मिला। इस पर ईएमईआई नम्बर अंकित नहीं मिले और स्क्रीन टूटी हुई थी। यह चालू अवस्था में नहीं था। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
हरियाणा : नारनौल जेल के बाथरुम की दीवाल में मिला मोबाइल –
