हरियाणा अम्बाला में हाल ही में घटना हुई है जंहा बाइक स्नैचरों का आतंक इन दिनों बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बाइक पर आए दो बदमाशों ने जग्गी कॉलोनी निवासी सरकारी स्कूल से रिटायर्ड शिक्षक अरूणा सोबती को निशाना बनाया। महिला रोजाना की तरह पुराने सिविल अस्पताल के सामने माता के मंदिर से माथा टेक कर स्कूटी से घर लौट रही थी। वह बसंत विहार की गली में पहुंची तो पीछे से दो लड़के बाइक पर सवार होकर आए और स्कूटी को साइड मारकर गिरा दिया।इतने में महिला कुछ समझ पाती कि बदमाश गले से सोने की चेन और लॉकेट छीनकर फरार हो गए। बदमाश साइन बाइक पर थे और हेलमेट लगा रखा था।जिसकी वजह से पहचान नहीं पता लगी
सरकारी स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका से झपटी चेन-
