अंबाला छावनी में चार बदमाशों ने मामूली विवाद में एक योग टीचर की चाकुओं से घोंप कर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला आपसी कहासुनी को लेकर शुरु हुआ था। नौबत यहां तक आ गई कि चाकू से युवक को गोदकर मार डाला गया। चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी 4 लड़के थे जिनमें से 3 को तो पकड़ लिया गया है और एक भाग गया है। जानकारी के मुताबिक मनोरम प्राइवेट संस्थानों में योग की शिक्षा देते थे। मनोरम के चार बच्चे भी है उनके घर में शोक का माहौल है।
हरियाणा : अम्बाला में होली से पहले खूनी खेल –
